भुलाबई में माघ मास प्रभात फेरी निकाली
विकास खण्ड बनियाखेड़ा के गांव भुलावई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तगण धूमधाम से माघ मास की प्रभात फेरी निकाल रहे हैं। शनिवार की सुबह गांव के...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 22 Jan 2023 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें
विकास खण्ड बनियाखेड़ा के गांव भुलावई में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तगण धूमधाम से माघ मास की प्रभात फेरी निकाल रहे हैं। शनिवार की सुबह गांव के शिव मंदिर से प्रभात फेरी निकाली गई जो गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए चामुंडा मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। प्रभात फेरी में कीर्तन मंडली भजनों की छटा बिखेर कर भक्ति का माहौल बना रही थी। श्रद्धालु भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे। इस दौरान यमुना प्रसाद मौर्य, लीलाधर मौर्य, सुधाकर मौर्य, सौदान मौर्य, प्रेम पाल शर्मा समेत तमाम श्रद्धालुओं की भागीदारी रही।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
