ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलग्राहकों को अपने अधिकारों के प्रति किया जागरूक

ग्राहकों को अपने अधिकारों के प्रति किया जागरूक

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की सोमवार को कृष्णा धाम कालोनी में जागरण पखबाड़ा ग्राहक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं...

ग्राहकों को अपने अधिकारों के प्रति किया जागरूक
हिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 28 Dec 2020 06:22 PM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की सोमवार को कृष्णा धाम कालोनी में जागरण पखबाड़ा ग्राहक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।

जिला संयोजिका मोक्षिका भारद्वाज ने उपस्थित महिलाओं को बताया कि ग्राहक किसी भी देश की अर्थ व्यवस्था का वह महत्वपूर्ण घटक है। जो उस देश में बाजार कि दिशा तय करता है। हमारा संगठन भी ग्राहकों के हितों की रक्षा करने के लिए एवं जागरूक करने के लिए जागरण पखबाड़ा के रूप में पूरे प्रांत मेरठ में 31 दिसंबर तक मना रहा है। जिससे ग्राहक जागरूक हो सकें और अपने अधिकारों के प्रति सजग हों। इस अवसर पर प्रांत सह सचिव मनोज तिवारी, शिवानी सिंह, चंदनी, रजनी, ममता सिंह, आकांक्षा शर्मा, नीतू सिंह, मनीपाल सिंह उपस्थित रहे। संचालन दर्शिका भारद्वाज ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें