Lightning Strikes School in Bijuangla Village 7 Children Injured आकाशीय बिजली गिरने से बच्चों के ऊपर गिरा लिंटर का प्लास्टर, सात बच्चे घायल , Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsLightning Strikes School in Bijuangla Village 7 Children Injured

आकाशीय बिजली गिरने से बच्चों के ऊपर गिरा लिंटर का प्लास्टर, सात बच्चे घायल

Sambhal News - गुन्नौर विकास खंड के बिजुआनगला गांव के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को आकाशीय बिजली गिरने से 7 बच्चे घायल हो गए। बिजली गिरने से स्कूल के विद्युत उपकरण फूंक गए और लिंटर का प्लास्टर गिर गया। सभी घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 30 Sep 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on
आकाशीय बिजली गिरने से बच्चों के ऊपर गिरा लिंटर का प्लास्टर, सात बच्चे घायल

गुन्नौर विकास खंड के बिजुआनगला गांव के प्राथमिक विद्यालय के ऊपर मंगलवार आकाशीय बिजली गिर गई। इससे स्कूल में लगे विद्युत उपकरण फूंक गए और कमरे के लिंटर का प्लास्टर टूटकर बच्चों के ऊपर गिर गया। प्लास्टर गिरने से सात बच्चे घायल हो गए। इससे स्कूल में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीण भी दौड़कर स्कूल पहुंचे। घायल बच्चों को गुन्नौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया और एक बच्चे की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया। क्षेत्र के गांव बिजुआनगला के प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।

अचानक आसमान में काले बादल छाए और बूंदाबांदी होने लगी। इसी दौरान आसमान में तेज गड़गड़ाहट हुई और आकाशीय बिजली स्कूल के ऊपर गिर गई। जिससे स्कूल में बनी बिजली लाईन में फाल्ट हुआ। लिंटर का प्लास्टर टूटकर कमरे में बैठे बच्चों के ऊपर गिर गया। चौथी कक्षा में शिक्षक दुष्यंत कुमार बच्चों को पढ़ा रहे थे। लिंटर का प्लास्टर गिरने से छात्र उत्तम पुत्र बबलू, यशोदा पुत्री प्रताप सिंह, गुड्डू पुत्र मोहन, शिवा पुत्र ओमकार, लोकी पुत्र रणविजय, सचिन पुत्र कुंवरपाल, रचित कुमार पुत्र संतोष घायल हो गए। लिंटर का प्लास्टर टूटकर बच्चों के ऊपर गिरने से स्कूल में चीख पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीण भी दौड़कर पहुंचे। स्कूल के शिक्षक और ग्रामीणों ने घायल बच्चों को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने 6 बच्चों को प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया जबकि रचित कुमार की हालत गंभीर होने पर अलीगढ़ रेफर कर दिया। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजकिशोर ने बताया कि 7 बच्चे घायल आए थे, जिसमें सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। 6 बच्चों को घर भेज दिया जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर थी इसलिए उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना मिलते ही नायब तहसीलदार अनुज कुमार और थानाध्यक्ष अखिलेश प्रधान के अलावा सपा विधानसभा अध्यक्ष अमित कुमार मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।