अधिवक्ताओं ने शुरू किया क्रमिक अनशन
Sambhal News - तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता सत्यपाल की हत्या के 12 दिन बाद हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर अनशन शुरू कर दिया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से...

तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं में अधिवक्ता सत्यपाल के हत्यारों की गिरफ्तारी न होने पर रोष है। तहसील बार एसोसिएशन ने सोमवार से इसको लेकर अनशन शुरु कर दिया है। बहजोई में 12 दिन पूर्व अधिवक्ता सत्यपाल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अधिवक्ताओं ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की थी, लेकिन आज तक हत्यारोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जिसको लेकर तहसील के अधिवक्ताओं में खासा रोष है। वह हत्या के बाद से आंदोलनरत हैं। सोमवार को अधिवक्ताओं ने तहसील गेट पर क्रमिश अनशन शुरु कर दिया। अनशन पर बैठने वालों में रामसेवक यादव, बाबू सिंह राणा, संजीव कुमार, अलीशेर खां, धारा सिंह, प्रेमपाल सिंह राणा शामिल रहे। जबकि इस दौरान राजेंद्र सिंह, विनोद शर्मा, अशोक शर्मा, पिंटेश शर्मा, राघव सिंह यादव, इशरत अली, गिरिराज किशोर, शाकिर अली, अमर सिंह यादव, बलराम शर्मा, छत्रपाल सिंह यादव, अरविंद कुमार चौहान आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।