सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में तीन के खिलाफ केस दर्जं
Sambhal News - धनारी थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर अजमत नगर में समाधान दिवस के दौरान भूमि विवाद का निस्तारण करते समय सरकारी कार्य में बाधा डालने पर पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत...

धनारी थाना क्षेत्र के गांव उधरनपुर अजमत नगर में समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग की टीम द्वारा भूमि विवाद का निस्तारण करते समय सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में थाना पुलिस ने दो महिलाओं और एक पुरुष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गांव उधरनपुर अजमत नगर निवासी हरनाम ने समाधान दिवस में जमीन पर कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार सहायक चकबंदी अधिकारी लेखराज व पुलिस टीम शिकायत के निस्तारण के लिए मौके पर पहुंचे और पैमाइश शुरू की। पैमाइश के बाद जब हरनाम और उनके साथी ट्रैक्टर से खेत की मेड बांधने लगे, तभी गांव के प्रमोद पुत्र राजपाल, जयदेई पत्नी राजपाल और मिथलेश पत्नी प्रमोद ने हस्तक्षेप किया और मेड़ बांधने का विरोध करते हुए झगड़ा करना शुरू कर दिया। जब मेड़ बांधने का कार्य फिर से शुरू किया तो सभी आरोपी लोग ट्रैक्टर के सामने लेट गए, जिससे काम रुक गया और अधिकारी बिना काम किए वापस लौटने को मजबूर हो गए। सहायक चकबंदी अधिकारी लेखराज ने इस घटना की शिकायत धनारी थाना पुलिस को दी और सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया। इसके बाद थाना पुलिस ने प्रमोद, जयदेई, और मिथलेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।