ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभललाला पहलवान ने अनिकेत पहलवान को दी पटखनी

लाला पहलवान ने अनिकेत पहलवान को दी पटखनी

विकासखंड रजपुरा के गांव जिजौड़ा में तीन दिवसीय दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल के अंतिम दिन प्रदेश भर से आये 14 पहलवानों ने दमखम दिया। दंगल में...

लाला पहलवान ने अनिकेत पहलवान को दी पटखनी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलSun, 22 Oct 2023 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

विकासखंड रजपुरा के गांव जिजौड़ा में तीन दिवसीय दंगल का आयोजन किया जा रहा है। दंगल के अंतिम दिन प्रदेश भर से आये 14 पहलवानों ने दमखम दिया। दंगल में आस पास के कई गांवों के लोगों ने दंगल में पहुंचकर पहलवानों को उत्साह वर्धन किया।
क्षेत्र के गांव जिजौड़ा में रविवार को तीन दिवसीय दंगल के अंतिम दिन प्रदेशभर के पहलवानों ने प्रतिभाग किया। अंतिम दिन दंगल में मुख्यअतिथि के रूप में पहुंचे सपा विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव ने फीता काटकर दंगल का शुभारंभ किया। दंगल में पहली कुश्ती लाला पहलवान जिजोड़ा व अनिकेत के बीच हुई। इसमें लाला ने अनिकेत को चित कर दिया। दूसरी कुश्ती जिजोड़ा के अर्जुन पहलवान और मेरठ के पहलवान सुमित के बीच हुई, जिसमें सुमित विजयी रहे। तीसरी कुश्ती दिल्ली के पहलवान आसिफ और हाथरस के रामेश्वर पहलवान के बीच हुई। जिसमें दोनों का मुकाबला बराबरी पर रहा। इसके बाद चौथी कुश्ती आगरा के हरिओम पहलवान और अलीगढ़ के सचिन पहलवान के बीच हुई। जिसमें भी दोनों की कुश्ती बराबर रही। पांचवी कुश्ती संभल के अल्फाज और बुलंदशहर जनपद के गांव डुमरा जाट के नितिन पहलवान के बीच हुई जिसमें दोनों ही पहलवानों ने एक दूसरे के साथ काफी देर दाव पेच दिखाए। जिसमें अल्फाज ने जीत हासिल की। इस दौरान मयंक गुप्ता, पप्पू यादव, उमेंद्र यादव, मोनू ठाकुर ,नीलू शर्मा ,हरीश शर्मा, मदन शर्मा, अखिलेश यादव आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े