ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलकलश विसर्जित कराने पहुंचा खिरनी का ग्रामीण गंगा में डूबा

कलश विसर्जित कराने पहुंचा खिरनी का ग्रामीण गंगा में डूबा

श्रीहरिबाबा बांध आश्रम पर श्रीमदभागवत कथा संपन्न होने के बाद कलश विसर्जित कराने पहुंचा ग्रामीण स्नान करते समय गंगा में डूब गया। मौके पर लोगों की...

कलश विसर्जित कराने पहुंचा खिरनी का ग्रामीण गंगा में डूबा
हिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 17 Sep 2021 03:51 AM
ऐप पर पढ़ें

श्रीहरिबाबा बांध आश्रम पर श्रीमदभागवत कथा संपन्न होने के बाद कलश विसर्जित कराने पहुंचा ग्रामीण स्नान करते समय गंगा में डूब गया। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। गोताखोर शाम तक ग्रामीण को तलाश करते रहे लेकिन कोई पता नहीं चल पाया। ग्रामीण के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव खिरनी में श्रीमदभागवत कथा के समापन पर गुरूवार दोपहर बाद ग्रामीण कलश विसर्जित करने श्रीहरिबाबा बांध आश्रम पर गए थे। दोपहर बाद भंडारा हुआ। भंडारे में प्रसाद के बाद गांव निवासी अय्यूब गंगा में नहाने पहुंच गया। गंगा में स्नान करते समय ग्रामीण गहरे पानी में डूब गया। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो भीड़ जुट गई। गोताखोर गंगा में डूबे ग्रामीण को बचाने के प्रयास में जुट गए। देर शाम तक गंगा में डूबे ग्रामीण को गोताखोर तलाश करते रहे लेकिन कोई पता नहीं लग पाया। गंगा में डूबे ग्रामीण के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। जानकारी पाकर टी पॉइंट चौकी पुलिस भी पहुंच गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें