जामा मस्जिद के सामने कश्यप समाज का देव स्थान होने का दावा, होगी जांच
Sambhal News - शाही जामा मस्जिद के पास कश्यप समाज ने एक विवादित स्थल को अपना देव स्थान बताते हुए धार्मिक अधिकार की मांग की है। समाज के सदस्यों ने एएसपी को पत्र भेजकर पूजा-अर्चना की अनुमति मांगी और असामाजिक तत्वों के...

शाही जामा मस्जिद के सामने निर्माणाधीन पुलिस चौकी के पास खाली भूमि पर एक नया विवाद उभर कर सामने आया है। अब कश्यप समाज ने इस स्थल को अपना देव स्थान बताते हुए धार्मिक हक की मांग की है। समाज के लोगों ने एएसपी और एसडीएम को पत्र देकर न्याय की अपील की है। गोपाल कश्यप, मीनू, राजेश, जगदीश कुमार, अर्चना, मंगत, मोहित कश्यप, शशांक कश्यप और अन्य कश्यप समाज के सदस्यों ने एएसपी को दिए गए पत्र में कहा है कि इस स्थल पर वर्षों से पूजा-अर्चना की जा रही थी और यहां एक आंवला वृक्ष भी था, जिसकी आंवला नवमी पर विशेष पूजा होती थी। इसके अलावा, इस स्थान का ऐतिहासिक महत्व भी रहा है, विशेषकर पृथ्वीराज चौहान की होली के अवसर पर। लेकिन अब आरोप है कि असमाजिक तत्वों ने यहां का पेड़ काटकर देव स्थान को नष्ट कर दिया है और इस स्थल पर कब्जा करने की कोशिश की है।
समाज के लोग इस बात से भी नाराज हैं कि जब वे इस स्थल पर पूजा करने जाते हैं, तो उन्हें वहां से भगा दिया जाता है। इसके बावजूद, इस स्थल के पास खाली सार्वजनिक भूमि पर बच्चे खेलते हुए दिखाई देते हैं। कश्यप समाज के सदस्यों ने एएसपी से अपील की है कि इस देव स्थान पर फिर से पूजा अर्चना की अनुमति दी जाए और असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। इस पत्र के बाद एएसपी श्रीश्चंद्र ने सीओ संभल को जांच का आदेश दिया है, ताकि इस विवाद का समाधान किया जा सके। वहीं दूसरे पक्ष के लोग इसे बेबुनियाद बता रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।