ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलजूनियर इंजीनियर्स ने डीएम दफ्तर पर दिया धरना फोटो.17

जूनियर इंजीनियर्स ने डीएम दफ्तर पर दिया धरना फोटो.17

केंद्रीय नेतृत्व के आहृवान पर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ से जुड़े इंजीनियर्स ने पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम दफ्तर पर धरना दिया। समस्याओं को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन...

जूनियर इंजीनियर्स  ने डीएम दफ्तर पर दिया धरना फोटो.17
हिन्दुस्तान टीम,संभलThu, 06 Feb 2020 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय नेतृत्व के आहृवान पर डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ से जुड़े इंजीनियर्स ने पुरानी पेंशन बहाली सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर डीएम दफ्तर पर धरना दिया। समस्याओं को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर समाधान की मांग उठाई।जिलाध्यक्ष इंजीनियर अवनीश कांत के नेतृत्व में जूनियर इंजीनियर अपनी मांगों को लेकर डीएम दफ्तर पर पहुंच गए। जहां उन्होंने धरना देते हुए मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार उनकी जायज मांगों को मान नहीं रही है। जिसमें प्रमुख मांगे जूनियर इंजीनियर को पुरानी पेंशन योजना की बहाली की जाए। नई पेंशन योजनाओं को समाप्त किया जाए। जूनियर इंजीनियर की प्रारंभिक ग्रेड पे 4800 किया जाए। अवर अभियंता को राजपत्रित अधिकारी घोषित किया जाए। मुख्य सचिव द्वारा अपनी सहमति व्यक्त की जा चुकी है। जूनियर इंजीनियर द्वारा सभी राज्य कर्मचारियों को अधिकार है। इसके साथ-साथ जूनियर को सेवा अवधि 7 वर्ष से 14 वर्ष की सेवा कर पदोन्नति प्रदान की जाए। उन्होंने कहा कि सरकार ने जब उनकी जायज की मांगे नहीं मानी तो उन्हें आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा है। अगर उनकी मांगे अभी नहीं मानी गई तो वह आंदोलन को और तेज करने का काम करेंगे। इसके बाद जूनियर इंजीनियर नारेबाजी करते हुए डीएम दफ्तर पर पहुंच गए। जहां उन्होंने डिप्टी कलेक्टर प्रेमचंद सिंह को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। इस अवसर पर साहब लाल सोनकर, अमित कटारिया, मनीष कुमार, अनवार हुल हक, राजीव कुमार, कुंदन लाल, आर्शी मेहता, जावेद, लोकेश कुमार, रूपकिशोर, युधिष्ठिर, अजीमुद्दीन, संदीप कुमार, अमित कुमार सहित आदि जूनियर इंजीनियर मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें