Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsJudicial Commission Investigates Violence at Shahi Jama Masjid During Survey

संभल पहुंची न्यायिक आयोग की टीम, हिंसा स्थल का लिया जायजा

Sambhal News - संभल। शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग की तीन सदस्य टीम मंगलवार सुबह को संभल पहुंची। संभल पहुंची टीम सबस

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 21 Jan 2025 01:17 PM
share Share
Follow Us on

शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग की तीन सदस्य टीम मंगलवार सुबह को संभल पहुंची। संभल पहुंची टीम सबसे पहले अफसरों के साथ हिंसा वाले क्षेत्र में पहुंची और जामा मस्जिद क्षेत्र में करीब 45 मिनट भ्रमण कर जायजा लिया और कुछ लोगों से बातचीत भी की। 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी पुलिस और प्रशासनिक अफसर समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। शासन ने हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया। न्यायिक आयोग की टीम मंगलवार सुबह को दूसरी बार संभल पहुंची। टीम अधिकारियों के साथ सबसे पहले जामा मस्जिद क्षेत्र में पहुंची और हिंसा वाले स्थान पर पहुंचकर जायजा लिया। हिंसा वाले क्षेत्र में लोगों से बातचीत की। टीम ने करीब 45 मिनट तक हिंसा वाले क्षेत्र में जांच पड़ताल की। उस जगह को भी देखा जहां हिंसा के समय लोगों के शव पड़े मिले थे। जांच आयोग ने उस कब्रिस्तान को भी देखा जहां पाक और अमेरिकी कारतूस मिले थे, अफसरों ने आयोग को वह जगह भी दिखाई जहां तक भीड़ ने पहुंचकर पथराव और फायरिंग किया था। उसके बाद जामा मस्जिद पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को देखा और फिर मस्जिद के अंदर चले गए। अब पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें