ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलराधे राधे कहने की आदत हो गई है, पर झूमे श्रोता

राधे राधे कहने की आदत हो गई है, पर झूमे श्रोता

.सरथलेश्वर महादेव मंदिर पर हुई भजन संध्या, कलाकारों ने श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध सरथलेश्वर महादेव मंदिर पर हुई भजन संध्या, कलाकारों ने श्रोताओं को...

राधे राधे कहने की आदत हो गई है, पर झूमे श्रोता
हिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 18 Jan 2021 06:21 PM
ऐप पर पढ़ें

संभल। हिन्दुस्तान संवाद

नगर के सरथलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में श्रीराधा कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर आयोजित भजन संध्या में कलाकार राम और श्याम ने भजनों से माहौल को भक्तिमय बनाया। देर रात तक श्रोता भजनों पर झूमते रहे।

मुहल्ला कोट पूर्वी में स्थित सरथलेश्वर महादेव मंदिर में रविवार रात को एक शाम राधा-कृष्ण के नाम भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या में राम और श्याम की जुगल जोड़ी ने कई भजनों की प्रस्तुति दी। आपकी कृपा से मेरा काम हो रहा है, राधे-राधे कहने की आदत हो गई है, मुझे रास आ गया तेरे दर पर सिर झुकाना, एक नजर दया की कर दो लाडली राधे आदि भजन पेश किए। श्रोताओं ने भजनों का खूब आनंद लिया। देररात तक श्रोता भजनों पर झूमते रहे। भाव विभोर हुए कई श्रोताओं ने भजनों पर नृत्य किया। जिससे मालौल भक्तिमय बना रहा। इस दौरान योगेश मदान, प्रदीप कुमार गुप्ता एडवोकेट, गोपाल शर्मा, शक्तिनिधि शर्मा, राजीव शर्मा, अभिषेक शर्मा, टिंकू टंडन, राजेंद्र शर्मा, दिनेश शर्मा, उमेंद्र गुप्ता, महेंद्र मदान, निखिल शर्मा, प्रवीण गुप्ता, अरविंद गुप्ता, अंजलि मदान, सुविधा गुप्ता, शिवानी गुप्ता, पूनम मदान, रीना गुप्ता आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें