
ओडीएफ प्लस मॉडल में लापरवाही उजागर, दो पंचायतों के सामुदायिक शौचालय मिले खस्ता
संक्षेप: Sambhal News - जुनावई, संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे ओडीएफ प्लस मॉडल की हकीकत जानने मंडलीय कंसलटेंट डॉ. विनोद पांडेय ने गुरुवार को ब्लॉक जुनावई की पांच म
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चल रहे ओडीएफ प्लस मॉडल की हकीकत जानने मंडलीय कंसलटेंट डॉ. विनोद पांडेय ने गुरुवार को ब्लॉक जुनावई की पांच में से तीन ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दो पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों की हालत बेहद खराब पाई गई, जिस पर उन्होंने ग्राम प्रधान व सचिव को फटकार लगाते हुए सुधार के निर्देश दिए। टीम ने चिरबारी, घोंसली राम सहाय व गंगुर्रा ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया गया। जबकि रिपोर्ट में करियामई व नगला डुमायल का उल्लेख अन्य चयनित ग्राम पंचायतों के रूप में किया गया है। चिरबारी पंचायत में बड़ी खामियां मिली।

ग्राम पंचायत चिरबारी में सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण करते समय देखा गया कि समरसेबल खराब है जिससे पानी की व्यवस्था नहीं थी। बिजली की आपूर्ति भी उपलब्ध नहीं थी। इस पर मंडलीय कंसलटेंट ने ग्राम प्रधान व सचिव को एक सप्ताह के भीतर मरम्मत के निर्देश दिए। इसके साथ ही पंचायत भवन में पंचायत सहायक की लगातार अनुपस्थिति पाए जाने पर तत्काल हटाने की संस्तुति की गई। ग्राम पंचायत घोंसली राम सहाय में सामुदायिक शौचालय का टैंक फटा हुआ मिला। इस गंभीर लापरवाही पर डॉ. पांडेय ने दो दिन के भीतर टैंक बदलवाने के निर्देश दिए हैं। मंडलीय कंसलटेंट ने कहा कि निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट उप निदेशक पंचायत अभय कुमार यादव (मुरादाबाद मंडल) को प्रेषित की जाएगी, जिससे आगे की प्रशासनिक कार्रवाई की जा सके।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




