मैराथन दौड़ में देव प्रथम व शोभित रहे दूसरे स्थान पर
नगर पालिका परिषद और ग्रीन संभल कॉरिडोर द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा मैराथन दौड़ आयोजित की गई। इस दौड़ में विभिन्न स्कूलों के 400 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। देव कुमार प्रथम, शोभित कुमार द्वितीय...
नगर पालिका परिषद व ग्रीन संभल कॉरिडोर की ओर से स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में शंकर भूषण शरण जनता इंटर कॉलेज, सरस्वती विद्या मंदिर, बाल विद्या मंदिर, हिंद इंटर कॉलेज तथा सेंट मैरी स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी छात्र और शहर के लोग चौधरी सराय पुलिस चौकी पर एकत्र हुए। सदर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा, सीओ अनुज कुमार चौधरी, ईओ डा.मणिभूषण तिवारी नहे हरी झंडी दिखाकर दौड़ का शुभारंभ किया। दौड़ चौधरी सराय पुलिस चौकी से शंकर कालेज तक आयोजित की गई। जिसमें 400 से ज्यादा छात्रों ने प्रतिभाग किया। दौड़ में देव कुमार प्रथम, शोभित कुमार द्वितीय, चांद बाबू तृतीय स्थान प्राप्त किए। अरमान, शोणित कुमार, देवांश कौशिक, वैष्णवी शर्मा, दिव्य मोहन, शौर्य, पर्व को मैराथन में उत्तम भाग लेने पर पारितोषिक और प्रशस्ति पत्र वितरित किए गये। नगर स्वच्छता अभियान डॉ.नीरज शर्मा, राज कुमार शर्मा, जसपाल सिंह, भाजपा नगराध्यक्ष शोभित गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकु, सोनू चाहल, सौरभ गुप्ता, शिवांश सिंहल, चंकी मदान, दीपक, अन्नी, नमन, राज कुमार सैनी आदि मोजूद रहे। सदर एसडीएम विनय कुमार मिश्रा, सीओ अनुज कुमार चौधरी, डॉ.मणि भूषण तिवारी ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।