दोबारा बनाए गए स्कूल भवन का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन
Sambhal News - समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालय खेड़ाखास की मढैया के पुनर्निर्मित भवन का उद्घाटन राज्यमंत्री गुलाब देवी ने किया। पुराने जर्जर भवन की जगह नए भवन के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री से धनराशि...

समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खेड़ाखास की मढैया के पुन: र्निमित भवन का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने किया। इस दौरान विद्यालय भवन को फूलों आदि से सजाया गया था। अधिकारियों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री गुलाब देवी ने बताया कि इस विद्यालय का भवन जर्जर था। मुख्यमंत्री से भवन निर्माण की मांग की गई थी। मुख्यमंत्री द्वारा मांग मानते हुए विद्यालय भवन के पुन: र्निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत कर दी गई। जिसके चलते आज एक सुंदर भवन बनकर तैयार है। सरकार द्वारा विद्यालय की चारदीवारी कराकर सभी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय खेड़ाखास की मढ़ैया का संचालन नए भवन में होगा। विद्यालय के साथ साथ पूरे बेसिक शिक्षा विभाग के लिए गौरव का पल है। प्रभारी प्रधानाध्यपक रूपम चौधरी ने बताया कि नया भवन मिलने से मन गदगद और खुशी शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बनियाखेड़ा विनोद कुमार, खेमवती ग्राम प्रधान खेड़ाखास, एसआरजी संभल शालिनी सक्सैना, संकुल प्रभारी हज़्ज़ु सिंह, ग्राम पंचायत सचिव सुखवीर पाल समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।