In-Laws Arrested for Dowry Death Case in Raipur Village दहेज हत्या में वांछित सास-ससुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsIn-Laws Arrested for Dowry Death Case in Raipur Village

दहेज हत्या में वांछित सास-ससुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

Sambhal News - दहेज हत्या के मामले में वांछित सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। फूलवती देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में मृतका के पिता ने पांच लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 29 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on
दहेज हत्या में वांछित सास-ससुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे सास-ससुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना क्षेत्र के रमपुरा राम रायपुर गांव में आठ दिसंबर को फूलवती देवी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। वहीं इसको लेकर रजपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर तुमरिया गांव के रहने वाले मृतका के पिता राजवीर ने पांच लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। थाना पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित अभियुक्त सास पूरन देवी उर्फ पूर्णा देवी तथा ससुर मदनलाल को थाना क्षेत्र के मैढ़ोली चौराहे से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के आरोपी सास पूरन देवी एवं ससुर मदनलाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। जबकि इस मुकदमे में वांछित चल रहे दो अभियुक्त अभी फरार चल रहे हैं। तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।