ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलखनन माफिया पुलिस को धमकाकर भागे, खानापूर्ति कर लौटी पुलिस

खनन माफिया पुलिस को धमकाकर भागे, खानापूर्ति कर लौटी पुलिस

. रात के अंधेरे में चल रहा अवैध खनन, पुलिस कर रही इंकार

खनन माफिया पुलिस को धमकाकर भागे, खानापूर्ति कर लौटी पुलिस
हिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 15 Dec 2017 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

असमोली थाना क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची पिकेट पुलिस को खनन कर रहे माफियाओं ने धमका दिया। सिपाहियों को धमकाने की सूचना पर डायल 100 के साथ ही पहुंची चौकी व थाना पुलिस को देखकर जेसीबी से खनन कर लोग भाग गये। बाद में पुलिस खानापूर्ति कर वापस लौट गई।

थानांतर्गत मढ़न चौकी क्षेत्र के गांव गुमसानी व कमालपुर में बीते कई दिनों से रात के अंधेरे में अवैध तरीके से खनन किया जा रहा है। गुरुवार की रात को अवैध खनन की सूचना पर पुलिस पिकेट मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे दो सिपाहियों को खनन माफियाओं ने धमकाना शुरू कर दिया।

सिपाहियों ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर डायल 100 के साथ मढ़न चौकी व थाना पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस को देखकर खनन कर रहे लोग जेसीबी व डंपर लेकर भाग गये। बाद में पुलिस खानापूर्ति कर वापस लौट गई।

थानाध्यक्ष राजवीर सिंह ने बताया कि अवैध खनन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी लेकिन जंगल में खनन नहीं हो रहा था। जो लोग खनन कर रहे हैं उन्होंने खनन विभाग से अनुमति ली हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें