कांग्रेस सरकार आई तो लिंचिंग के खिलाफ बनेगा कानून : शाहनवाज आलम
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि अल्पसंख्यकों को लुभाने का काम सपा, बसपा करती हैं। हम जनता को अधिकार देना चाहते...

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि अल्पसंख्यकों को लुभाने का काम सपा, बसपा करती हैं। हम जनता को अधिकार देना चाहते हैं। अल्पसंख्यक समुदाय में लिंचिंग जैसी घटनाओं से दहशत है। अगर हमारी सरकार आती है तो लिचिंग के खिलाफ कानून बनाएंगे।
संभल में आलम सराय में स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज आलम ने कहा कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों से वोट तो ले लेती है लेकिन उनके लिए कभी कुछ करती नहीं है। सच्चर कमेटी की सिफारिश को उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा सरकार ने लागू नहीं होने दिया। हमारा अवाम से वादा है कि हम सरकार में आते हैं तो वह तमाम चीजें की आएंगी जिनका मुसलमान इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में हमारा मुद्दा बेरोजगारी, गरीबी है। विकास के लिए सबसे पहले आम लोगों में विश्वास पैदा किया जाएगा। सबसे बड़ा मुद्दा धोखा खाए मुसलमानों को जोड़ना और उनका आत्मविश्वास बढ़ाना है। सपा जिस जाति के आधार पर राजनीति करने का दावा करती है उस यादव बिरादरी का वोट सिर्फ पांच प्रतिशत है। उसमें भी ज्यादातर दूसरे दलों में चला गया है। उत्तर प्रदेश में मुसलमान साढ़े उन्नीस प्रतिशत है। अल्पसंख्यक समाज के बीच कांग्रेस के लोग लगातार जा रहे हैं। पिछले दिनों सोलह सूत्रीय संकल्प पत्र भी बांटे गए हैं। इस दौरान शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद, हाजी अशरफ अंसारी, आरिफ खान तनवीर, शिवकिशोर गौतम आदि रहे।
