बोलेरो में फंसकर एक किमी. तक घिसटी बाइक, निकली चिंगारी
Sambhal News - सदर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुरम में रविवार शाम एक बोलेरो चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक चालक गिर गया, लेकिन बोलेरो चालक बाइक को करीब एक किलोमीटर तक घसीटता रहा। घायल को अस्पताल...

तेज रफ्तार और लापरवाही का खौफनाक नजारा सदर कोतवाली क्षेत्र के वाजिदपुरम में देखने को मिला। रविवार शाम एक बोलेरो कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद व्यक्ति °तो गिर गया लेकिन बाइक कार के नीचे फंस गई। कार चालक रुकने की बजाय बाइक को घसीटता हुआ भागने की कोशिश करता रहा। कार चालक ने बाइक को करीब एक किलोमीटर तक घसीटा। इस दौरान सड़क पर बाइक घिसटने से चिंगारियां उठती रहीं। राहगीरों ने इस खौफनाक मंजर का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया। घायल की पहचान शहजादनगर निवासी सुखवीर पुत्र (50) बाबू राम के रूप में हुई है। हादसे की सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने घायल बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे उच्च चि कित्सा केंद्र के लिए रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर पीड़ित के परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां कोहराम मच गया। पुलिस ने बोलेरो कार की पहचान कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। बुलेरो वाहन पर ग्राम प्रधान लिखा हुआ है
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।