ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलमातृ भूमि के बलिदानियों के परिवार को सम्मानित करेगा हिजामं

मातृ भूमि के बलिदानियों के परिवार को सम्मानित करेगा हिजामं

हिंदू जागरण मंच मेरठ प्रांत के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम बलिदानियों की माटी को नमन का आयोजन होने जा रहा है। जिसके तहत संगठन ने कारगिल युद्ध और उसके बाद किसी सैनिक का बलिदान हुआ है तो उन सैनिकों...

मातृ भूमि के बलिदानियों के परिवार को सम्मानित करेगा हिजामं
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 12 Oct 2019 07:18 PM
ऐप पर पढ़ें

हिंदू जागरण मंच मेरठ प्रांत के तत्वावधान में एक भव्य कार्यक्रम बलिदानियों की माटी को नमन का आयोजन होने जा रहा है। जिसके तहत संगठन ने कारगिल युद्ध और उसके बाद किसी सैनिक का बलिदान हुआ है तो उन सैनिकों के घर जाना, उनके परिवार में संपर्क करना व उनको सम्मान देने का बीड़ा उठाया है। उन बलिदानियों के परिवारों को 14 दिसंबर को बड़े मंच पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मान दिया जाएगा। ये बात संगठन के राष्ट्रीय सह संयोजक प्रेम कुमार ने कही। वह शनिवार को कैथल गेट स्थित श्री बारहसैनी धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय बैठक में प्रेस वार्ता कर रहे थे। राष्ट्रीय सह संयोजक ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि बलिदान सम्मान समारोह 14 दिसंबर को मुरादाबाद में आयोजित किया जाएगा। जिसमें संभल, मुरादाबाद, रामपुर जिले के कार्यकर्ता उन सभी सैनिकों के परिवार को लेकर आएंगे। जिन्होंने अपनी इस भारत माता की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। ऐसे परिवार के सभी सदस्यों को हम सम्मानित करेंगे। उन्होंने कहा कि सम्मानित करने का जो उद्देश्य है कि जब कोई सेना का जवान शहीद होता है तो उस समय सरकार, समाज और जनता सब उसका सहयोग करते हैं। हौंसला बढ़ाते हैं। परन्तु कुछ दिनों में ही उन बलिदानियों के परिवार के साथ चलने वाले कम हो जाते हैं। जब-जब बलिदान सैनिक के परिवार पर कोई समस्या व संकट रहे तो समाज व सरकार भी उसके सहयोग के लिए खड़े हों। ऐसे बलिदानियों के सम्मान में ये कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी प्रकार 17 नवंबर को मेरठ महानगर में सात जिले मिला कर एक कार्यक्रम होगा। एक दिसंबर को नूरपुर जिला बिजनौर में दो जिले मिला कर कार्यक्रम होगा तथा 15 दिसंबर को गाजियाबाद में सात जिले मिला कर कार्यक्रम होगा। दीवाली पर कार्यकर्ता बलिदानियों के घर जाकर मिठाई के डिब्बे के साथ शॉल ओढ़ा कर सम्मानित करेंगे। प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय सह संयोजक के साथ क्षेत्रीय संगठन मंत्री हितेश बंसल, प्रांत संगठन मंत्री गोपाल व प्रांत अध्यक्ष परवेंद्र सिंह शेखावत थे। इस अवसर पर डा. लवकुश, राजेंद्र शर्मा, कौशल किशोर प्रांत प्रचार प्रमुख, चंद्रपाल, रामप्रसाद कश्यप, विवेक नागपुर, कपिल दीवाना, गगन सोम, उपमा शर्मा, सतेंद्र राघव, अश्विनी, मोहनलाल गौड़, कैलाश चंद्र गुप्ता, शिवम अग्रवाल, अनिल सैनी समेत तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें