Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलHindu Jagruti Manch Organizes Hanuman Chalisa Singing Competition for All Ages and Religions

हिंदू जागृति मंच की हनुमान चालीसा प्रतियोगिता में मिलेंगे पुरस्कार

हिन्दू जागृति मंच ने हनुमान चालीसा प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें हर उम्र, लिंग, जाति और धर्म के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। इसके तहत प्रतिभागियों को हनुमान चालीसा का गायन करना होगा और वीडियो भेजना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 24 Aug 2024 04:21 PM
share Share

हिन्दू जागृति मंच ने हनुमान चालीसा प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसमें हर उम्र, लिंग, जाति और धर्म के व्यक्ति भाग ले सकते हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों को बढ़ावा देना है। इसके तहत प्रतिभागियों को हनुमान चालीसा का गायन करना होगा। प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, प्रतिभागी को अपनी आंखें बंद करके हनुमान चालीसा का गायन करना होगा। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्रतियोगी ने हनुमान चालीसा को कंठस्थ किया हुआ है और वह पढ़कर नहीं, बल्कि स्मृति से गा रहा है। गायन का वीडियो बनाकर आयोजक मंडल के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के जरिए भेजना होगा। इस वीडियो को भेजने की अंतिम तिथि दो सितंबर है। वीडियो के साथ प्रतियोगी को अपना नाम, पिता, पति का नाम, निवास स्थान और मोबाइल नंबर भी भेजना आवश्यक है।

एकत्रित वीडियो से आयोजक मंडल द्वारा शुद्ध उच्चारण, स्वर और लय के आधार पर 100 सर्वश्रेष्ठ वीडियो का चयन किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्हें सम्मानित करने के लिए एक विशेष पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें