धनारी आरोग्य मेले में 72 रोगियों का उपचार
Sambhal News - धनारी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर डा. एच रहमान की अध्यक्षता में आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें 72 रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। डा. रहमान और उनकी टीम ने रोगियों का निदान कर उचित उपचार...

धनारी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएम आरोग्य मेले का आयोजन डा. एच रहमान की अध्यक्षता में हुआ, जिसमें 72 रोगियों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिया। रविवार को आयोजित मेले में, डा. रहमान और उनकी टीम ने रोगियों का निदान किया और उन्हें उपयुक्त उपचार दिया। मेले की जानकारी मिलने के बाद महिला, पुरुष और बच्चों ने अपनी स्वास्थ्य समस्याओं का इलाज कराया। शाम तक कुल 72 रोगियों ने मेले में आकर उपचार लिया। स्वास्थ्य मेले के दौरान डा. एच रहमान के साथ फार्मासिस्ट अभिषेक यादव, वेदपाल, नरेश चंद्र, दुर्गेश कुमार, अंजुम, इदरिशी और अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।