ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलमोटापा दूर करने के लिए सर्वांगासन का अभ्यास कराया

मोटापा दूर करने के लिए सर्वांगासन का अभ्यास कराया

नगर के संजीवनी पैलेस में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे योग चिकित्सा एवं ध्यान योग शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार लोगों को मोटापा दूर करने के लिए विशेष योगाभ्यास कराया गया। साथ ही पतंजलि...

नगर के संजीवनी पैलेस में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे योग चिकित्सा एवं ध्यान योग शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार लोगों को मोटापा दूर करने के लिए विशेष योगाभ्यास कराया गया। साथ ही पतंजलि...
1/ 2नगर के संजीवनी पैलेस में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे योग चिकित्सा एवं ध्यान योग शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार लोगों को मोटापा दूर करने के लिए विशेष योगाभ्यास कराया गया। साथ ही पतंजलि...
नगर के संजीवनी पैलेस में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे योग चिकित्सा एवं ध्यान योग शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार लोगों को मोटापा दूर करने के लिए विशेष योगाभ्यास कराया गया। साथ ही पतंजलि...
2/ 2नगर के संजीवनी पैलेस में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे योग चिकित्सा एवं ध्यान योग शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार लोगों को मोटापा दूर करने के लिए विशेष योगाभ्यास कराया गया। साथ ही पतंजलि...
हिन्दुस्तान टीम,संभलFri, 18 Oct 2019 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर के संजीवनी पैलेस में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में चल रहे योग चिकित्सा एवं ध्यान योग शिविर के तीसरे दिन शुक्रवार लोगों को मोटापा दूर करने के लिए विशेष योगाभ्यास कराया गया। साथ ही पतंजलि उत्पाद पर छूट पाने के लिए समृद्धि कार्ड बनाए गए।माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी, पश्चिम उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री दया शंकर आर्य व पतंजलि महिला राज्य प्रभारी श्री देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तीसरे दिन योग शिविर का शुभारंभ किया। योग शिविर में मोटापा, उदर रोग, दमा आदि में उपयोगी आसन पादवृतासन, अर्ध हलासन के साथ-साथ प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। साथ-साथ केलोस्ट्रोल को कैसे नियंत्रित किया जाए विस्तार से बताया। साध्वी देवादिति ने सर्वांगासन के लाभ के विषय में बताया कि सर्वांगासन को करने से थाईराइड ग्रंथि को सक्रिय एवं स्वस्थ किया जा सकता है। इससे मोटापा, दुर्बलता, कद वृद्धि में कमी , थकान आदि विकार इस आसन को करने से दूर होते हैं। सर्वांगासन करने से एड्रिनल, शुक्रग्रंथि एवं डिम्ब ग्रंथि को सबल बनाया जा सकता है ।

शिविर के दौरान पतंजलि के उत्पादों पर विशेष छूट के लिए समृद्धि कार्ड बनाए गए। समृद्धि कार्ड के द्वारा पतंजलि की अधिकृत दुकानों से खरीदारी पर 5 से 6 प्रतिशत तक छूट का लाभ लिया जा सकता है। आयोजकों ने बताया कि शिविर के समापन पर शनिवार को पतंजलि परिवार द्वारा रक्तदान शिविर, हवन व शांति पाठ किया जाएगा। योग शिविर में चौधरी चंद्रपाल सिंह पूर्व एमएलसी, अश्विनी सक्सैना, महादेव वर्मा, रामवीर शास्त्री, अनीता आर्य, सुशील आर्य, बाईके शर्मा, रामवीर यादव, संतोष समेत तमाम नागरिकों की भागीदारी रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें