संभल में एक जनवरी को निकाला जाएगा नगर कीर्तन
Sambhal News - गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार में सिख धर्म के दसवें गुरु श्रीगुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर एक जनवरी को नगर कीर्तन निकाला जाएगा। इसमें पंज प्यारों, पालकी साहिब, और विभिन्न बैंड शामिल होंगे। यह...

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक दरबार की ओर से सिख धर्म के दसवें गुरु श्रीगुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा साहिब का प्रकाशोत्सव एक जनवरी को मनाया जाएगा। जिसमें मुख्यमार्गों से होकर नगर कीर्तन निकाला जाएगा। पंज प्यारों, पालकी साहिब अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला जाएगा। जिसके मुख्य आर्कषण पंज प्यारे, पालकी साहिब, गुरुनानक आर्मी पाइप बैंड, ब्रास बैंड, चार साहिबजादे, खालसा गतका पार्टी, श्री सुखमनी सेवा सोसाइटी, देशभक्ति, आपसी भाईचारे की झांकी, यह उत्सव सभी धर्म जाति वर्ग संप्रदाय की संगतों का प्यार सत्कार सहयोग सेवा होता है। इस दौरान हरदीप सिंह, धर्म सिंह, कुलदीप सिंह, सतपाल सिंह, सूरज सिंह, गुरजीत सिंह, मुन्ना लाल, विनोद, गौतम सागर, सुरेन्द्र, रंजीत सिंह, नवजोत सिंह, अभीत, जसमीत, गुरदीप सिंह सेवादार रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।