ग्रांड पेरेंट्स-डे पर बच्चों ने नृत्य कर बांधा समां
Sambhal News - बाल विद्या मंदिर स्कूल में सोमवार को ग्रांड पेरेंट्स-डे का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए। दादा-दादी और नाना-नानी ने भी अपने पोते-पोतियों के साथ नृत्य किया। स्कूल की...

बाल विद्या मंदिर स्कूल में सोमवार को ग्रांड पेरेंट्स-डे का मनाया गया। जिसमें स्कूल की ओर से कक्षा नर्सरी के यूकेजी के बच्चों के दादा दादी व नाना नानी को आंमत्रित किया गया। साथ ही बच्चों ने कार्यक्रम में नृत्य कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य एवं नाटक प्रस्तुत किए गए। साथ ही साथ दादा-दादी एवं नाना-नानी ने अपने पोते-पोतियों एवं नाती-नातिनों के साथ नृत्य किया। साथ ही कविताएं सुनाई। स्कूल की शैक्षणिक परामर्शदात अंकिता गर्ग ने सभी को संबोधित करते हुए ग्रांड पेरेन्ट्स-डे के इतिहास एवं महत्व को समझाया। मुख्यअतिथि के रूप राकेश अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल, रागिनी गर्ग एवं सुरेश गर्ग रहे।
शुभारंभ हेडमिस्ट्रेस पल्लवी रस्तोगी ने किया। लकी ड्रा में यूकेजी के राम, माही और युग की दादी आशा रानी विजयी रहीं। इस दौरान प्रधानाचार्य मनीष पंवार, अंकिता गर्ग, राकेश अग्रवाल व स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




