महाराज अहिवरन जयंती समारोह में मेधावी सम्मानित
Sambhal News - गोशाला रोड पर अनुष्क सेलिब्रेशन हॉल में बरनवाल वैश्य सेवा समिति ने महाराज अहिवरन जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और मेधावियों को सम्मानित किया गया। फैंसी...

गोशाला रोड स्थित अनुष्क सेलिब्रेशन हॉल में बरनवाल वैश्य सेवा समिति के तत्वाधान में महाराज अहिवरन जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान समाज के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में समाज के मेधावियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी वहीं समाज के प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। नन्हे मुन्ने बच्चों का फैंसी ड्रेस शो का आयोजन किया गया। 25 वीं वैवाहिक वर्षगांठ मना रहे वैवाहिक जोडों को आनंद स्वरूप पुष्प गुच्छ देकर समिति की ओर से सम्मानित किया गया। वरनबाल सेवा समिति के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने कहा इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सद्भाव को उत्पन्न करना है। ताकि बच्चों को मंच प्राप्त हो सके और अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सराहा जा सके। बरनवाल महिला शक्ति की अध्यक्ष दुर्गा टंडन ने कहा एक सशक्त समाज सशक्त राष्ट्र का निर्माता होता है, यह कार्यक्रम तमाम संभावनाओं को समेटे हुए है। कार्यक्रम में कार्यक्रम में मेरठ से आए राजीव गुप्ता, गौ सेवा आयोग के सदस्य दीपक गोयल,राजीव गुप्ता वरनवाल, गिरीश गुप्ता, अतुल बरनवाल, तपन गुप्ता के अलावा अभिषेक गुप्ता, इशांक गोयल, अमित कन्हैया बरनवाल, अंकुर गोयल, आशीष गुप्ता, नितिन गुप्ता, सचिन गुप्ता ,अवनीश गुप्ता, सौरभ गुप्ता आदि वरनवाल सेवा समिति के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।