ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलजीएसटी प्रणाली में कार्य व दायित्वों को आवंटन करे सरकार

जीएसटी प्रणाली में कार्य व दायित्वों को आवंटन करे सरकार

यूपी कॉमर्शियल टैक्स मिनीस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन शाखा चंदौसी ने प्रांतीय आह्वान पर सामूहिक अवकाश कर चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन...

जीएसटी प्रणाली में कार्य व दायित्वों को आवंटन करे सरकार
हिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 11 Jun 2018 06:49 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी कॉमर्शियल टैक्स मिनीस्ट्रीयल स्टाफ एसोसिएशन शाखा चंदौसी ने प्रांतीय आह्वान पर सामूहिक अवकाश कर चार सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही प्रदेश सरकार की हठधर्मिता पर रोष व्यक्त किया। धरने के दौरान वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जीएसटी प्रणाली में कार्य एवं दायित्वों का आवंटन नहीं कर रही है। इसको लेकर कर्मचारियों में रोष है।

कनिष्ठ वरिष्ठ सहायकों के रिक्त पदों पर लंबे समय से भर्ती नहीं हुई है। कर्मचारी लंबे समय से मांगों को लेकर आंदोलन करते चले आ रहे है। लेकिन सरकार सुनने को तैयार नहीं है। कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा। मोहित किशोर, अजय कुमार सिंह, विनीत कुमार वशिष्ठ, अजय सिंह, ज्ञानेंद्र गौतम, पवन कुमार, मनोज हरर्बोला, सुनीता गुप्ता, अंकुर शर्मा, आरती राना आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें