Government Celebrates Eight Years with Women s Health Programs and Nutrition Initiatives प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर हुए विभिन्न कार्यक्रम, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGovernment Celebrates Eight Years with Women s Health Programs and Nutrition Initiatives

प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

Sambhal News - प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर ब्लाक बनियाखेड़ा में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें महिलाओं को विकास कार्यों और योजनाओं की जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं को पोषण किट और बच्चों का अन्न प्रासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 26 March 2025 04:34 AM
share Share
Follow Us on
प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य होने पर ब्लाक बनियाखेड़ा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा और विभिन्न योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी गई। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर बच्चों को अन्न प्रासन कराया गया। ब्लाक बनियाखेड़ा के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक स्तर पर चल रही योजनाओं के साथ महिलाओं को गर्भवती और बच्चों के पोषण से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गई। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी के पति रामपाल सिंह ने गर्भवती महिलाओं को गोद भराई के दौरान पोषण किट, फल, और आवश्यक सामग्री प्रदान की। जिससे प्रसव पूर्व और बाद में महिलाओं को पर्याप्त पोषण मिल सके। छह माह पूर्ण कर चुके बच्चों का पारंपरिक अन्न प्रासन संस्कार भी कराया गया। रामपाल सिंह ने बच्चों को पौष्टिक आहार और पूरक भोजन के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ने कहा कि सरकार महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण को लेकर गंभीर है। हर जरूरतमंद तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। अंत में अच्छे कार्य करने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा बहुओं को प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, मनोज कठैरिया, राजकुमार यादव, फहीमुददीन आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें