ग्रामीण के घर से नकदी-जेवर समेत लाखों का सामान चोरी
हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चोर ग्रामीण के घर से मकान बनाने के लिए ईंट खरीदने को घर में रखी रकम व जेवर समेत लाखों रूपयों का सामान चोरी...

हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात चोर ग्रामीण के घर से मकान बनाने के लिए ईंट खरीदने को घर में रखी रकम व जेवर समेत लाखों रूपयों का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।
थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर मालनी निवासी बुन्दू मंगलवार रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के आंगन में सो रहा था। देर रात चोर ग्रामीण के घर में दाखिल हो गए और घर में रखा जरूरी सामान, सोने के जेवर, चांदी के जेवर, एक लाख बीस हजार रूपए चोरी कर ले गए। बुधवार सुबह को ग्रामीण को चोरी की जानकारी हुई। चोरी की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। जानकारी पाकर पुलिस भी गांव पहुंच गई और पीड़ित से चोरी की जानकारी ली। पीड़ित ग्रामीण ने बताया कि वह 45 हजार रूपए मंगलवार को बैंक से निकालकर लाया था और बाकी रकम उसने इकट्ठा कर मकान बनाने के लिए रखी थी। बुधवार को ईंट भट्टे पर रकम जमा करनी थी। चोर ग्रामीण के घर से करीब दो लाख रूपए का माल समेटकर ले गए। पीड़ित ने पुलिस को अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।
