ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलवार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया दम

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया दम

संभल के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सातवी क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा...

वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया दम
हिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 17 Dec 2018 12:30 AM
ऐप पर पढ़ें

संभल के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सातवी क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जहां युवा वर्ग से समाज और देश को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करते रहने का आह्वान करते हुए छात्र छात्राओं से जीवन में कभी निराश न होने की बात कही।

महाविद्यालय में दो दिवसीय सातवी क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन शेष प्रतियोगिताओं में मुख्य अतिथि के रूप में फरहा खान ने कहा कि आज का युवा बहुत उर्जावान और प्रतिभाशाली है। प्राचार्य डा. प्रभा शर्मा ने कहाकि महाविद्यालय सभी छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने के लिए सदा सहयोग करेगा। प्रतियोगिता के दौरान बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र जयप्रकाश व छात्रा वर्ग से बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा रेखा चैंपियन रही। जबकि गोला फेंक में सागर चंद्र व यमसुना रूही, चक्का फेंक में सागर चंद्र व इरम खान, भाला फेंक में मौहम्मद मुशाहिद खां व तनु, लंबी कूद में जय प्रकाश व इरम खान, उंची कूद में विकास कुमार, एक सौ मीटर दौड़ में प्रवेश यादव व पिंकी, दो सौ मीटर दौड़ में जयप्रकाश व पिंकी, चार सौ मीटर दौड़ में जयप्रकाश व पिंकी, आठ सौ मीटर दौड़ में रवेंद्र व रेखा, एक हजार मीटर दौड़ में रवेंद्र, हैमर थ्रो में मौहम्मद शमशाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में क्रीड़ा प्रभारी हरेंद्र विश्वकर्मा प्राचार्य व स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस दौरान डा. अरुण कुमार, डा. राष्ट्रवर्धन, डा. अब्दुल रहमान, तनुज कुमार, सबा खान, सुभाष बाबू, ऐजाज मौहम्मद का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन डा. नौमी प्रिया व डा. राजेश कुमार ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें