शिविर में डेढ़ मरीजों का किया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण
वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति चन्दौसी के तत्वावधान में रविवार को सीता रोड स्थित सम्राट हास्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया...

वार्ष्णेय महिला उत्थान समिति चन्दौसी के तत्वावधान में रविवार को सीता रोड स्थित सम्राट हास्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ गणपति महाराज की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
शिविर में डा. शेखर वार्ष्णेय, डा. श्वेताभ सिंह मलिक ने मरीजों के पेट व पैरों से संबन्धित बीमारियों की जांच की और उपचार किया। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमआई, बीएमडी की निशुल्क जांच भी की गई। शिविर में करीब 150 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई। समिति की ओर से दोनों चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष मंजुला कृष्णा, सचिव प्रतिभा चौधरी, कोषाध्यक्ष डा. सोनल वार्ष्णेय, उपाध्यक्ष रीना चौधरी, प्रवक्ता पूजा किशोर गुप्ता, गीता, अनुराधा, महिमा, वीना, सुनीता, सविता, अर्चना, ऋतु, प्रियंका, ऊषा, पूर्णिमा, दीप्ती आदि रहीं।
