Fraud Alert Woman Duped of Cash and Jewelry Near Kotwali महिला से धोखाधड़ी कर नगदी व जेवर ठगे, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFraud Alert Woman Duped of Cash and Jewelry Near Kotwali

महिला से धोखाधड़ी कर नगदी व जेवर ठगे

Sambhal News - शुक्रवार को कोतवाली के पीछे एक महिला से ठगी की गई। अमरती नाम की महिला अपने बीमार बेटी के इलाज के लिए पैसे देने जा रही थी, लेकिन कुछ युवकों ने उसे बातों में फंसा कर सोने के कुंडल, पाजेब और 9000 रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 28 Dec 2024 12:58 AM
share Share
Follow Us on
महिला से धोखाधड़ी कर नगदी व जेवर ठगे

कोतवाली के पीछे शुक्रवार दोपहर एक महिला से धोखाधड़ी कर नगदी व जेवर ठग लिए। महिला ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। प्रभारी निरीक्षक ने मौके पर जाकर घटना की जानकारी ली। जनपद बदायूं के थाना इस्लामनगर के गांव चन्दौई निवासी अमरती पत्नी आदिल ने बताया कि उसकी बेटी बीमार थी। जिसका इलाज नरौली के एक चिकित्सक से कराया था। शुक्रवार को वह चिकित्सक को रुपये देने गई थी। चिकित्सक के न मिलने पर वह गांव वापस जा रही थी। इसी दौरान चन्दौसी में कोतवाली के पीछे कंपनी बाग में दो युवक मिले, जिन्होंने महिला को बातों में लगा लिया। वह कुछ ही दूरी पर बनी मजार के पास ले गए और सलाम करने को कहा और उसके कान से सोने के कुंडल, पाजेब व नौ हजार रुपये ले लिए। मजार के पास बैठकर एक पुड़िया दी और यह कहकर चले गए की इसमें उसके कुंडल, पाजेब व रुपये है। महिला ने गांव पथरा जाकर देखा तो उस पुड़िया में दो रूपये निकले। वह लौटकर दोबारा कंपनी बाग पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद महिला ने अपने भाई और पति को सूचना देकर बुलाया और कोतवाली में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक रेनू सिंह ने मौके पर जाकर जानकारी ली है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आसपास सीसीटीवी कैमर। जिनकी जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताते चले कि कोतवाली के आसपास इस तरह के ठग सक्रिय रहते है। जो गांव के लोगों को बातों में फंसाकर उनके साथ ठगी करते हैं। पूर्व में कई घटनाएं कोतवाली के पीछ़े हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।