
चोरी के आरोप में चार लोग गिरफ्तार
संक्षेप: Sambhal News - बहजोई। कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हुईं चोरी के आरोप में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से बै
कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में हुईं चोरी के आरोप में शुक्रवार को चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से बैटरी इंर्वटर व वाईफाई मॉडम समेत दो पीतल के घंटे भी बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया। जहां से चारों को जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक रामविनय चाहर ने भरतरा चुंगी से आरोपी धर्मेंद्र, ओमप्रकाश, टीटू व यशपाल निवासी गांव भरतरा कोतवाली बहजोई को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक इंवर्टर-बैटरी व एक वाईफाई मॉडम समेत दो पीतल के घंटे बरामद किए गए।

पूछताछ में आरोपियों ने गांव भरतरा के पंचायत सचिवालय, गांव राजपुर मंदिर, स्टेशन रोड पर परचून की दुकान से चोरी करने की बात स्वीकार की। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय में भेजा गया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




