ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलसंभल में खाद्य विभाग की छापेमारी, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

संभल में खाद्य विभाग की छापेमारी, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने

संभल जिले में त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य विभाग की छापेमारी जारी...

संभल में खाद्य विभाग की छापेमारी, खाद्य पदार्थों के लिए नमूने
हिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 05 Nov 2018 12:06 AM
ऐप पर पढ़ें

संभल जिले में त्योहारी सीजन में मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य विभाग की छापेमारी जारी है। प्रवर्तन दल ने जिलेभर में कई प्रतिष्ठानों पर छापेमारी करके बर्फी, सरसों के तेल, चीनी के खिलौने के नमूने लिए। कार्रवाई से हड़कप मचा रहा। कई प्रतिष्ठान बंद हो गए।

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा. पीके त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने मुख्य बाजार गुन्नौर स्थित ओम गायत्री स्वीटस पर पहुंचकर बर्फी का नमूना लिया। कार्रवाई शुरु होते ही बाजार में कई प्रतिष्ठान बंद हो गए। इसके बाद टीम शिवपुरी बबराला स्थित साबिर अली के आयल एक्सपेलर पर पहुंची और सरसों के तेल का नमूना लिया। उन्हें लाइसेंस प्राप्त करने तक कार्य बंद रखने का निर्देश दिया। भकरौली में जयप्रकाश के यहां से चीनी के खिलौने का नमूना लिया। साथ ही, एक किलो एल्युमीनियम के वर्क युक्त बर्फी को नष्ट कराया। मिठाई विक्रेताओं को चांदी के वर्क की जांच करने के तरीके बताए। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी इंद्रजीत सिंह, कुलदीप तिवारी, मीरा सिंह रहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें