ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलबदायूं सांसद धर्मेंद्र, सपा जिलाध्यक्ष समेत चार पर मुकदमा

बदायूं सांसद धर्मेंद्र, सपा जिलाध्यक्ष समेत चार पर मुकदमा

बदायूं लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी सांसद धर्मेंद्र यादव आचार संहिता उल्लंघन में फंस गए...

बदायूं सांसद धर्मेंद्र, सपा जिलाध्यक्ष समेत चार पर मुकदमा
हिन्दुस्तान टीम,संभलTue, 02 Apr 2019 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

बदायूं लोकसभा सीट से सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी सांसद धर्मेंद्र यादव आचार संहिता उल्लंघन में फंस गए हैं। गुन्नौर इलाके में अनुमति का समय समाप्त होने के बाद भी जनसभाएं की और बिना अनुमति डेढ़ दर्जन गाड़ियों के काफिले के साथ घूमते रहे। इस आरोप में सांसद, सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां, पूर्व विधायक राम खिलाड़ी यादव और उनके बेटे के खिलाफ धनारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

गुन्नौर विधानसभा इलाके में बदायूं सांसद एवं सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव द्वारा रविवार को अलग-अलग स्थानों पर सभा की अनुमति ली गई थी। जिसका समय सुबह साढ़े दस बजे से शाम साढ़े चार बजे तक था, लेकिन सांसद द्वारा अनुमति का समय पूरा होने के बाद धनारी से भिरावटी रोड पर ग्राम बगढेर होते हुए भिरावटी की ओर गांव आर्थल में करीब सवा पांच बजे जनसभा की गई। इसके अलावा भी जनसभा की गईं।सूचना मिलने पर एसडीएम ओमवीर सिंह गांव भिरावटी में जनसभा के दौरान पहुंचे तो भगदड़ मच गई। सपाई गाड़ियों में बैठकर खिसकने लगे। प्रशासन ने वीडियोग्राफी भी कराई। स्पष्ट हुआ कि सांसद की गाड़ी के साथ सपा जिलाध्यक्ष फिरोज खां, पूर्व विधायक रामखिलाड़ी यादव, उनके बेटे अखिलेश यादव भी अपनी अपनी गाड़ियों के साथ सभी जनसभाओं में लगातार रहे। लगभग 20 गाड़ियों का काफिला था, जबकि एक स्कार्पियो के अलावा किसी पर भी अनुमति चस्पा नहीं थी। इस मामले में प्रशासन ने नोटिस जारी करके जवाब मांगा। साथ ही, एफएसटी प्रथम के प्रभारी मजिस्ट्रेट कौशलेश सिंह की ओर से थाना धनारी पुलिस को तहरीर गई। जिसके बाद सोमवार को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई। इसमें धारा 188, 171 ग और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950,1951,1989 की धारा 127 ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें