प्रधान प्रत्याशी भाई के चुनाव प्रचार पर बरेली में तैनात के खिलाफ एफआईआर
ग्राम प्रधान प्रत्याशी भाई के समर्थन में चुनाव प्रचार करना तथा मतदाताओं को गुप्तांग दिखाकर चिढ़ाना बरेली की डायल 112 में तैनात सिपाही को भारी पड़...

ग्राम प्रधान प्रत्याशी भाई के समर्थन में चुनाव प्रचार करना तथा मतदाताओं को गुप्तांग दिखाकर चिढ़ाना बरेली की डायल 112 में तैनात सिपाही को भारी पड़ गया। पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर प्रत्याशी व सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बहजोई के गांव पुरा निवासी बरेली जनपद में डायल 112 पर तैनात सिपाही नीरज माथुर का भाई हिमांचल प्रधान पद पर चुनाव लड़ रहा है। आरोप है कि सिपाही नीरज माथुर गांव में बहुत दिन से अपने भाई का प्रचार कर रहा था। अपने भाई के पक्ष में माहौल बनाने के साथ-साथ ग्रामीणों को वोट न देने को लेकर देख लेने की धमकी दे रहा था। 26 अप्रैल की रात्रि 11 बजे के लगभग प्रत्याशी हिमांचल अपने भाई नीरज माथुर के साथ प्रचार कर रहे थे। तभी गांव का ही रविंद्र कुमार उधर से गुजरा तो उसे अपने पक्ष में मतदान करने का दबाव बनाने लगे। जब उसने दबाव में मतदान करने मना किया तो ग्रामीण के साथ गंदी गंदी गालियां दी तथा उस पर मारपीट के लिए उतारू हो गए। सिपाही ने ग्रामीण को अपनी पेंट उतार कर गुप्तांग खोलकर गंदी गंदी गालियां दीं। इसका ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया। पुलिस ने ग्रामीण की तहरीर पर प्रत्याशी हिमाचल व उसके भाई बरेली डायल 112 तैनात सिपाही नीरज माथुर के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
