ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलबेखौफ चोर : तीन गांव के नौ किसानों के नलकूपों से चोरी, हड़कंप

बेखौफ चोर : तीन गांव के नौ किसानों के नलकूपों से चोरी, हड़कंप

असमोली थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने शनिवार रात जंगल में तीन गांव के नौ किसानों के नलकूपों को निशाना बनाया। चोरों ने कहीं नकब लगाया तो कहीं ताले...

बेखौफ चोर : तीन गांव के नौ किसानों के नलकूपों से चोरी, हड़कंप
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 27 Dec 2021 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

असमोली थाना क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने शनिवार रात जंगल में तीन गांव के नौ किसानों के नलकूपों को निशाना बनाया। चोरों ने कहीं नकब लगाया तो कहीं ताले तोड़े। नौ किसानों के नलकूपों से चोर सिंचाई का सामान चोरी कर ले गए। लगातार चोरी की घटनाओं से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। किसानों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

थानाक्षेत्र के गांव सीडल माफी निवासी आकिल का फसलों की सिंचाई के लिए खेत पर नलकूप है। नलकूप की कोठरी में नकब लगाकर चोर स्टार्टर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसी गांव के लोकेश, सुनील, रामवीर, रामचंद्र के नलकूपों को भी चोरों ने निशाना बनाया। चोर नलकूपों से सिंचाई का सामान चोरी कर ले गए। दूसरी तरफ गांव मीरपुर साकीपुर में अबरार के नलकूप की कोठरी में नकब लगाकर चोर केबिल, स्टार्टर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। इसी गांव के खचेडू व हसनैन के नलकूप से भी चोरों ने केबिल व स्टार्टर चोरी कर लिया।

..... मढ़न में भी चोरों ने नलकूपों को बनाया निशाना.....

संभल। गांव मढ़न निवासी नरेश कुमार के नलकूप से चोर केबिल व स्टार्टर चोरी कर ले गए। जब सुबह को किसान नलकूप पर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। एक ही गांव में पांच किसानों के नलकूपों से चोरी होने से किसानों में भय दिखाई दिया। तीन गांव के किसानों के नलकूपों से चोरी के बाद क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। चोरों ने गांव गुमसानी में सरकारी अस्पताल के ताले तोड़े मगर चोरी करने में चोर नाकाम रहे। पीड़ित किसानों ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। वही थानाध्यक्ष कर्मपाल सिंह का कहना है कि उन्हें चोरी की जानकारी नहीं है। वह नोएडा में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए हैं।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े