Fatal Bike Accident in Kaladevi Youth Dies After Collision with Nilgai नीलगाय से टकराई बाइक, युवक की मौत, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFatal Bike Accident in Kaladevi Youth Dies After Collision with Nilgai

नीलगाय से टकराई बाइक, युवक की मौत

Sambhal News - कैलादेवी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम बाइक सवार प्रेमपाल की नीलगाय से टक्कर हो गई। हादसे में प्रेमपाल की मौत हो गई और उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 28 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on
नीलगाय से टकराई बाइक, युवक की मौत

कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव तारनपुर के निकट शुक्रवार शाम बाइक सवार नीलगाय से टकरा गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि साथी गंभीर रूप घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। रजपुरा थाना क्षेत्र के गांव प्रेमपाल (40) पुत्र शियाराम शुक्रवार को ननिहाल से साथी मनवीर के साथ बाइक से गांव लौट रहा था। जैसे ही वह कैलादेवी व तारनपुर गांव के बीच पहुंचा तो तेज रफ्तार बाइक नीलगाय से टकरा गई। जिससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। हादसा होते देख राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां चिकित्सक ने प्रेमपाल को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया और परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। जहां पुलिस ने शव का पंचनामाभर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।