मांगों को लेकर किसानों ने तहसील परिसर में दिया धरना
Sambhal News - एकता किसान यूनियन शक्ति संगठन ने गुन्नौर तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। किसान नेता जगदीश सिंह दल्लेबाल पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर अनशन पर हैं। उन्होंने एमएसपी पर गारंटी कानून और डॉ. स्वामी...

एकता किसान यूनियन शक्ति संगठन के पदाधिकारियों ने गुरुवार को मांगों को लेकर गुन्नौर तहसील परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद में उन्होंने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह यादव ने बताया कि किसान नेता जगदीश सिंह दल्लेबाल पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर अनशन पर बैठे हैं। उनका स्वास्थ्य खराब है उसके बाद सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है। एमएसपी पर गारंटी कानून बनाया जाए, डॉ. स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट को शीघ्र पूरे देश में लागू किया जाए। किसानों का कर्ज माफ किया जाए। गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए। इसके अलावा उन्होंने और भी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। इस दौरान जिला प्रवक्ता बेदराम सिंह यादव, रनवीर सिंह यादव, वीरेश शास्त्री, चरन सिंह यादव, बीनारायन, कुंवरपाल, सूरजपाल, गिरधारी सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।