यूरिया वितरण से किसानों को मिली राहत, टाउन एरिया से भी हो रही आपूर्ति
Sambhal News - शनिवार को सहकारी खाद समिति कनुउआ पर यूरिया की खेप पहुंचने से किसानों में राहत की लहर दौड़ गई। गेहूं की फसल के लिए आवश्यक यूरिया की मांग थी। 500 बोरी यूरिया सफलतापूर्वक वितरित की गई। हालांकि, कुछ...

शनिवार को सहकारी खाद समिति कनुउआ पर यूरिया की खेप पहुंचते ही किसानों में राहत की लहर दौड़ गई। खाद लेने को किसानों की लंबी लाइन लग गई। गेहूं की फसल के लिए अत्यंत आवश्यक यूरिया की मांग पिछले कुछ दिनों से बनी हुई थी। सचिव हरिशंकर के अनुसार, समिति पर उपलब्ध 500 बोरी यूरिया का वितरण सफलतापूर्वक किया गया। हालांकि, कुछ किसानों को यूरिया न मिलने के कारण लौटना पड़ा, लेकिन राहत की बात यह है कि टाउन एरिया स्थित सहकारी खाद समिति पर भी यूरिया की आपूर्ति की जा रही है। किसान वहां से यूरिया प्राप्त कर सकते हैं। शनिवार रात हुई बारिश ने किसानों की चिंताओं को और कम कर दिया है, जिससे फसलों को पर्याप्त नमी प्राप्त हुई है। प्रशासन द्वारा किसानों को सुचारू रूप से खाद उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे घबराएं नहीं और टाउन एरिया समिति से यूरिया खाद प्राप्त करें। आने वाले दिनों में और भी खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।