Farmers Protest Continues for 63 Days Key Discussions on Issues with Officials भाकियू अराजनैतिक असली का धरना-प्रदर्शन 63 वें दिन भी जारी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsFarmers Protest Continues for 63 Days Key Discussions on Issues with Officials

भाकियू अराजनैतिक असली का धरना-प्रदर्शन 63 वें दिन भी जारी

Sambhal News - भारतीय किसान यूनियन का धरना-प्रदर्शन सीएचसी के सामने दो अक्टूबर से जारी है, जो अब 63वें दिन में प्रवेश कर चुका है। प्रदेश संगठन मंत्री महाराज सिंह की अगुवाई में किसानों ने छत्तीसगढ़ से आए प्रतिनिधियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 3 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on
भाकियू अराजनैतिक असली का धरना-प्रदर्शन  63 वें दिन भी जारी

सीएचसी के सामने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली का धरना-प्रदर्शन दो अक्टूबर से लगातार जारी है। मंगलवार को यह प्रदर्शन 63 वें दिन भी प्रदेश संगठन मंत्री महाराज सिंह के नेतृत्व में जारी रहा। धरने में छत्तीसगढ़ से आए प्रतिनिधियों ने शामिल होकर किसानों के मुद्दों पर समर्थन जताया और उनके समाधान को लेकर चर्चा की। महाराज सिंह ने बताया कि सोमवार को बिजली विभाग के एसडीओ और जेई के साथ किसानों की शिकायतों पर चर्चा हुई, जिनमें से अधिकतर शिकायतों पर सहमति बनी। हालांकि, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग और टाटा फर्टिलाइजर कंपनी के अधिकारियों के साथ अब तक वार्ता नहीं हो सकी है। किसानों का कहना है कि इन विभागों की उदासीनता के चलते उनकी समस्याएं लंबित हैं। धरने में छत्तीसगढ़ से आए नरेंद्र सिंह और विपिन द्विवेदी ने किसानों की समस्याओं पर गहराई से चर्चा की। उन्होंने समस्याओं के उत्पन्न होने के कारणों और उनके समाधान के संभावित तरीकों पर सुझाव दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।