ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलकिसान के परिवार को मिले आर्थिक मदद

किसान के परिवार को मिले आर्थिक मदद

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रेलवे परिसर धनारी में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली का धरना चल रहा...

किसान के परिवार को मिले आर्थिक मदद
हिन्दुस्तान टीम,संभलThu, 23 Jan 2020 07:19 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन सूत्रीय मांगों को लेकर रेलवे परिसर धनारी में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक असली का धरना चल रहा है। बीस जनवरी को महापंचायत में रेल अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी किसान मांगें पूरी होने तक धरने पर बैठे

हुए हैं।

गुरुवार को 86वें दिन भी किसान मांगों को पूरा कराने के लिए धरने पर बैठे रहे। भोले सिंह यादव ने कहा कि रेल स्टापेज होने से रेल विभाग को अधिक लाभ होगा और जनता को भी काफी फायदा होगा। ऋषिपाल सिंह यादव ने डीएसएम शुगर मिल रजपुरा की चेन में गिरकर मरने वाले किसान चिरंजीलाल के परिवार को पांच लाख रूपए की आर्थिक मदद दिए जाने की मांग उठाई। धरने पर ज्ञानसिंह यादव, विवेक, पवन यादव, रामवीर सिंह यादव, बहादुर सिंह यादव आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें