ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलरिश्वत लेने के बाद भी नहीं दिया पट्टा, शिकायत पर किसान से मारपीट

रिश्वत लेने के बाद भी नहीं दिया पट्टा, शिकायत पर किसान से मारपीट

र गुन्नौर तहसील क्षेत्र में सवा लाख रूपए रिश्वत देने के बाद भी लेखपाल ने किसान को पट्टा आवंटित नहीं किया तो किसान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने पहुंच गया।...

रिश्वत लेने के बाद भी नहीं दिया पट्टा, शिकायत पर किसान से मारपीट
हिन्दुस्तान टीम,संभलWed, 05 Feb 2020 12:55 AM
ऐप पर पढ़ें

गुन्नौर तहसील क्षेत्र में सवा लाख रूपए रिश्वत देने के बाद भी लेखपाल ने किसान को पट्टा आवंटित नहीं किया तो किसान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने पहुंच गया। सभागार में मौजूद लेखपाल ने शिकायत करने पहुंचे किसान के साथ अफसरों के सामने ही मारपीट कर दी । लेखपाल द्वारा किसान से मारपीट करने पर हंगामा हो गया। इस मामले में एसडीएम ने आरोपी लेखपाल को निलंबित कर मामले को लेकर जांच बैठा दी है। गांव न्योरा निवासी द्वारिका प्रसाद का कहना है कि उसने बीते वर्ष मई महीने में हल्का लेखपाल सुधीर कुमार शर्मा को पट्टा आवंटित कराने के बदले एक लाख सत्रह हजार रूपए रिश्वत दी थी। रिश्वत लेने के बाद भी लेखपाल ने किसान को पट्टा आवंटित नहीं किया। मंगलवार को किसान गुन्नौर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लेखपाल की शिकायत करने पहुंच गया। लेखपाल ने किसान को सभागार में देखा तो शिकायत करने से रोका लेकिन जब किसान शिकायत करने अफसरों के पास जाने लगा तो लेखपाल ने सभागार में ही किसान को पकड़ लिया और अभद्रता के बाद मारपीट शुरु कर दी । तहसील सभागार में अफसरों के सामने ही लेखपाल द्वारा किसान से मारपीट व अभद्रता करने पर हंगामा खड़ा हो गया। सभागार में मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसान को किसी तरह बचाया और शिकायतें सुन रहे सीओ डा. केके सरोज और तहसीलदार के सामने पेश किया। सीओ व तहसीलदार ने जांच कर आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई करने का किसान को आश्वासन दिया। एसडीएम दीपेंद्र यादव ने रिश्वत लेने के आरोपी लेखपाल सुधीर कुमार शर्मा को निलंबित कर दिया। एसडीएम दीपेंद्र यादव ने बताया कि लेखपाल ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत करने आए फरियादी के साथ अभद्रता की। इस मामले में लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। किसान द्वारा लेखपाल पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है। एसडीएम ने कहा कि पूरे प्रकरण को लेकर जांच बैठा दी है। जांच तहसीलदार गुन्नौर को सौंपी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें