ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलकरंट की चपेट में आकर झुलसा किसान, बिजलीघर पर प्रदर्शन

करंट की चपेट में आकर झुलसा किसान, बिजलीघर पर प्रदर्शन

संभल के हयातनगर थाना इलाके में हाइटेंशन करंट की चपेट में आकर किसान गंभीर रुप से झुलस गया। परिजन किसान को लेकर निजी अस्पताल...

करंट की चपेट में आकर झुलसा किसान, बिजलीघर पर प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,संभलThu, 20 Sep 2018 12:21 AM
ऐप पर पढ़ें

संभल के हयातनगर थाना इलाके में हाइटेंशन करंट की चपेट में आकर किसान गंभीर रुप से झुलस गया। परिजन किसान को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे। जहां हालत गंभीर बनी हुई है। ग्रामीणों ने बिजलीघर पर प्रदर्शन भी किया।

क्षेत्र के गांव लक्ष्मीनगर धुरैटा निवासी किसान रामचरण पुत्र रामस्वरूप प्रजापति बुधवार की शाम को खेत पर धान की फसल देखने जा रहा था। पवांसा बिजली घर से चिरौली भगवंतपुर को जा रही हाइटेंशन लाइन के तार बांसों पर बंधे हैं। खेत पर जा रहा किसान रामचरण तार की चपेट में आ गया। जिससे गंभीर रुप से झुलस गया। खेतों में काम कर रहे लोगों किसान को देखा तो पंवासा बिजलीघर फोन कर सप्लाई बंद कराई। मौके पर पहुंचे परिजन आनन-फानन में किसान को उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां किसान की हालत गंभीर बताई जा रही है। ग्रामीणों ने जर्जर तारों को बदलवाने की मांग को लेकर बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान देवांशु राघव, जीतपाल सिंह, अवधेश यादव, सुनील यादव, रामकिशोर, मुकंदराम आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें