ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलरंगारंग कार्यक्रम संग मेला गणेश चौथ का समापन

रंगारंग कार्यक्रम संग मेला गणेश चौथ का समापन

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध मेला गणेश चौथ का 20 सितंबर दिन शुक्रवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। जहां एक ओर विभिन्न वेशभूषा में सजे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांध दिया।...

रंगारंग कार्यक्रम संग मेला गणेश चौथ का समापन
हिन्दुस्तान टीम,संभलSat, 21 Sep 2019 12:34 AM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रसिद्ध मेला गणेश चौथ का 20 सितंबर दिन शुक्रवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। जहां एक ओर विभिन्न वेशभूषा में सजे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति से समां बांध दिया। वहीं मेले में सहयोग प्रदान करने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। नटराज रंगमंच पर शाम सात बजे शुरू हुए समापन समारोह का शुभारंभ मंडल आयुक्त यशवंत राव ने फीता काट कर किया। श्री गणेश मेला परिषद के अध्यक्ष जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह, सह अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, श्री भूपाल विनायक गणेश मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. गिरिराज किशोर गुप्ता, मेला परिषद के मुख्य सचिव कमलेश चौधरी मौजूद रहे। तदोपरांत विभिन्न वेशभूषा में सजे एबीसी मांटेसरी स्कूल के बच्चों समेत गौरव डांस एकेडमी और तुलसी अरोरा डांस एकेडमी के बच्चों ने गणेश वंदना के साथ धार्मिक गीतों पर नृत्य की प्रतिभा से मनमोह लिया। इस दौरान गणेश मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए सहयोग करने वाले अधिकारियों तथा गणेश मेला परिषद के पदाधिकारी व सदस्यों समेत दुकानदारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मेला में प्रदर्शनी इंचार्ज रविंद्र कुमार रूपी, झांकी एवं विद्युत इंचार्ज ललित किशोर गुप्ता, विनायक पत्रिका के संपादक प्रजीत लालू, स्वागत समिति के विनय सर्राफ, हरीगोपाल, अरविंद कुमार गुप्ता, हाजी इश्त्याक बेग, लाल मोहम्मद शास्त्री, नीरज बच्चन, अर्चित अग्रवाल, व्यवस्थापक सुधीर गुप्ता, डा. मनोज कुमार मीनू, डा. राजीव गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, प्रभात कृष्णा, सत्येंद्र मामा, लोकेंद्र शर्मा, प्रफुल्ल कुमार, शुभम अग्रवाल, हाजी फहीमुद्दीन, राहुल चौधरी, अधिकारी गणों में एडीएम लवकुश त्रिपाठी, सीडीओ उमेश त्यागी, एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित, सीओ पूनम मिश्रा, मेला इंचार्ज सहदेव सिंह, राजेश वैमला को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन प्रभात कृष्णा और अरविंद कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें