Excavation of Historical Stepwell in Lakshmanganj Progress and Challenges लक्ष्मनगंज में मिली बावड़ी पर सातवें दिन भी एएसआई टीम ने कराई खोदाई, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsExcavation of Historical Stepwell in Lakshmanganj Progress and Challenges

लक्ष्मनगंज में मिली बावड़ी पर सातवें दिन भी एएसआई टीम ने कराई खोदाई

Sambhal News - मोहल्ला लक्ष्मनगंज में बावड़ी की खोदाई पिछले छह दिनों से चल रही है। अब तक 15 सीढ़ियाँ और प्रथम तल का फर्श नजर आ चुका है। खोदाई पुरातत्व विभाग की देखरेख में हो रही है, लेकिन आक्सीजन की कमी के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 27 Dec 2024 12:07 PM
share Share
Follow Us on
लक्ष्मनगंज में मिली बावड़ी पर  सातवें दिन भी एएसआई टीम ने कराई खोदाई

मोहल्ला लक्ष्मनगंज स्थित बावड़ी पर पिछले छह दिनों से खोदाई का काम किया जा रहा । अब तक 15 सीढियों के अलावा प्रथम तल का फर्श दिखाई देने लगा है। सातवें दिन शुक्रवार को सुबह नौ बजे खोदाई पुरातत्व विभाग की टीम के सदस्य राजेश कुमार मीणा की देखरेख में शुरु कराई गई। जहां नगरपालिका सफाई कर्मी प्रथम तल से आगे बावडी की खोदाई कर रहे हैं। वहीं राजेश कुमार मीणा द्वारा बावड़ी के सबसे ऊपरी तल पर सड़क से सटकर फावड़ों से खोदाई करा रहें। वह ऐसा करके देखना चाहते कि इसके ऊपरी हिस्से की छत कैसी है और किससे बनाई गई है, जबकि नीचे हो रही खोदाई में आक्सीजन की कमी कर्मचारियों को महसूस हो रही है, जिसके चलते धीमी गति से खोदाई का कार्य  हो  रहा  है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।