Excavation of Ancient Stepwell Continues as Archaeological Team Investigates चन्दौसी : बावड़ी पर दूसरे दिन पहुंची एएसआई की टीम, भरे नमूने, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsExcavation of Ancient Stepwell Continues as Archaeological Team Investigates

चन्दौसी : बावड़ी पर दूसरे दिन पहुंची एएसआई की टीम, भरे नमूने

Sambhal News - मोहल्ला लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी में छठे दिन खोदाई जारी है। एएसआई की टीम ने जांच-पड़ताल की और गैलरी का फर्श दिखाई देने लगा है। अब तक 15 सीढ़ियां साफ हो चुकी हैं। टीम ने मिट्टी और ईट के नमूने लिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 27 Dec 2024 01:50 AM
share Share
Follow Us on
चन्दौसी : बावड़ी पर दूसरे दिन पहुंची एएसआई की टीम, भरे नमूने

मोहल्ला लक्ष्मणगंज स्थित बावड़ी में छठे दिन गुरुवार को भी खोदाई की गई। इस दौरान भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने दूसरे दिन भी पहुंची और जांच पड़ताल की। करीब आधा घंटे रुकने के बाद टीम वापस लौट गई। छठे दिन की खोदाई के बाद प्रथम तल की एक और गैलरी का फर्श दिखाई देने लगा है। बावड़ी की खोदाई का कार्य जिलाधिकारी के निर्देश पर बीते शनिवार को शुरू किया गया था। छह दिनों में 15 सीढ़ियां साफ हो चुकी हैं और एक ओर गैलरी के प्रथम तल का फर्श दिखाई देने लगा है। इस गैलरी में आराम से खडे़ हो सकते हैं। जो बावड़ी की गहराई और संरचना को स्पष्ट कर रही हैं। खोदाई में दोनों ओर गैलरी दिखाई देने लगी है। एक गैलरी की मिट्टी पूरी तरह से निकाल दी गई है, जबकि दूसरी ओर की मिट्टी निकाली जानी शेष है। इसके अलावा दीवारों पर बड़े-बड़े आले बने हुए हैं, जो प्राचीन स्थापत्य कला की झलक प्रस्तुत कर रहे हैं। बुधवार को एएसआई टीम के दो विशेषज्ञ, राजेश मीणा और मुकेश कुमार ने बावड़ी पहुंचकर बावड़ी की संरचना, निर्माण सामग्री, मिट्टी, ईंटों और दीवारों का गहन अध्ययन किया था। उन्होंने पैमाइश कर यह जानने का प्रयास किया कि बावड़ी का निर्माण किस कालखंड में हुआ था। भीड़ अधिक होने के कारण वह अपना कार्य पूरी तरह से नहीं कर पाए। इसीलिए वह गुरुवार को सुबह करीब नौ बजे दोबारा बावड़ी पहुंचे। वह करीब आधा घंटे तक बावड़ी पर रहे। इस दौरान वह अपने साथ मिट्टी व ईट के नमूने जांच पड़ताल के लिए ले गए। बावड़ी में जैसे-जैसे खोदाई होती जा रही है,वैसे-वैसे तस्वीर साफ होती जा रही है। हालांकि पूरी तरह से तस्वीर साफ होने में अभी काफी समय लगेगा। गुरुवार को बावड़ी देखने के लिए शहर के लोग काफी संख्या में पहुंचे। महिलाएं भी ग्रुप बनाकर बावड़ी देखने पहुंच रही थी। वहीं छात्र व छात्राएं स्कूल की छुटटी होने पर घर न जाकर बावड़ी को देखने पहुंच रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।