राजघाट गंगा घाट पर जिला पर्यावरणीय समिति हुई बैठक
Sambhal News - गुन्नौर,संवाददाता। बबराला के राजघाट गंगा घाट पर शनिवार को प्रभागीय वनाधिकारी प्रीति यादव की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति, जिला वृक्षारोपण समित

बबराला के राजघाट गंगा घाट पर शनिवार को प्रभागीय वनाधिकारी प्रीति यादव की अध्यक्षता में जिला पर्यावरणीय समिति, जिला वृक्षारोपण समिति एवं जिला गंगा समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें ठोस अपशिष्ट, प्लास्टिक उपयोग पर रोक, बायो मेडिकल वेस्ट और ई-वेस्ट प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा हुई। जिसमें कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में प्लास्टिक की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाएं और लोगों को कपड़े के थैले प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य विभाग और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को मिलकर बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। वृक्षारोपण की मॉनिटरिंग, जियो टैगिंग और ग्रीन चौपाल के नियमित आयोजन पर भी जोर दिया गया।
घाटों की साफ-सफाई और रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। गंगा ऑर्गेनिक उत्पाद का नाम बदलकर संभल जैविक उत्पाद करने पर सहमति बनी। साथ ही जनपद की पांच नदियों के पुनरुद्धार, कैच द रेन अभियान और ट्रेंच खुदाई पर भी चर्चा की गई। बैठक के बाद मां गंगा की आरती की गई। इस दौरान एसीएमओ डॉ. पंकज विश्नोई, जिला पंचायत राज अधिकारी चेतेन्द्र पाल सिंह, डीईएसओ सतेन्द्र पाल सिंह, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, ईओ अमरेश तिवारी, खंड विकास अधिकारी ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




