ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश संभलपरिषदीय स्कूल में कूड़ा जलने से पर्यावरण प्रदूषित, छात्र हुए परेशान

परिषदीय स्कूल में कूड़ा जलने से पर्यावरण प्रदूषित, छात्र हुए परेशान

संभल जिले के असमोली विकास खंड में प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पर्यावरण प्रदूषित करने का नजारा सामने आया। विद्यालय परिसर में पड़ा कूड़ा जलाया गया...

परिषदीय स्कूल में कूड़ा जलने से पर्यावरण प्रदूषित, छात्र हुए परेशान
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,संभलMon, 13 Dec 2021 06:41 PM
ऐप पर पढ़ें

संभल जिले के असमोली विकास खंड में प्राथमिक विद्यालय में सोमवार को पर्यावरण प्रदूषित करने का नजारा सामने आया। विद्यालय परिसर में पड़ा कूड़ा जलाया गया तो खतरनाक धुआं फैलने लगा। धुएं की वजह से छात्रों को परेशानी महसूस हुई। खास बात यह रही कि बीआरसी केंद्र के पास में ही धुएं से ओबाहवा प्रदूषित हुई लेकिन जिम्मेदारों ने अनदेखी कर दी।

असमोली में बीआरसी केंद्र सैदपुर इम्मा के पास में ही प्राथमिक विद्यालय है। सोमवार को विद्यालय परिसर में ही कूड़ा जलाने की तस्वीर सामने आई। कूड़ा धधकने के कारण आबोहवा प्रदूषित हुई क्योंकि खतरनाक धुआं वातावरण में फैलने लगा। स्कूली छात्रों को धुएं के कारण दिक्कत महसूस हुई तो खेलने के लिए विद्यालय से बाहर पहुंच गए। यहां जिम्मेदारों की उदासीनता भी सामने आई। न तो बीआरसी केंद्र के जिम्मेदारों ने मामले का संज्ञान लिया और न ही विद्यालय के शिक्षकों ने वातावरण को प्रदूषित होने से रोकने के लिए कदम उठाए। खंड शिक्षा अधिकारी उदय सिंह राज ने कहा कि मंगलवार को दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण वितरण का कार्यक्रम है। साफ सफाई के बाद किसी ने कूड़े जला दिया होगा। वैसे मुझे पूरे मामले की जानकारी नहीं है। इस मामले को दिखवाएंगे। बताते चलें कि सरकारी विद्यालयों के परिसर या आसपास अकसर कूड़ा धधकने के नजारे दिखते रहते हैं। जिससे साफ है कि सरकार के उस आदेश की कितनी अनदेखी हो रही है जिसमें कहा गया है कि कहीं भी कूड़ा जलाकर वातावरण को प्रदूषित न किया जाए।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े