Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़संभलEncroachment by commission agents on the road how can people get out

सड़क पर आढ़तियों का अतिक्रमण, कैसे निकले लोग

शहर के हसनपुर रोड स्थित मंडी समिति में सड़क पर बेहिसाब अतिक्रमण से वाहनों के आनेजाने में दिक्कतें हो रही हैं। मंडी समिति में सड़कों पर सामान फैलने...

सड़क पर आढ़तियों का अतिक्रमण, कैसे निकले लोग
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 4 Aug 2024 08:30 PM
हमें फॉलो करें

शहर के हसनपुर रोड स्थित मंडी समिति में सड़क पर बेहिसाब अतिक्रमण से वाहनों के आनेजाने में दिक्कतें हो रही हैं। मंडी समिति में सड़कों पर सामान फैलने से दिक्कत हो रही है। सड़क पर इस तरह के अतिक्रमण के बीच मंडी समिति में आने वाले वाहनों से जाम की स्थिति बन रही है। जाम की वजह से किसानों और व्यापारियों का परेशानी उठानी पड़ती है। व्यापारियों ने संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर समस्या के समाधान की मांग की थी।
नवीन मंडी समिति में सड़कों पर अपंजीकृत आढ़तियों ने अतिक्रमण कर रखा है। कुछ लोग सड़क पर वाहन खड़े कर दे रहे हैं। जिसकी वजह से जाम की स्थिति देखी जा रही है। सड़कों पर सामान फैलने और वाहन खड़े होने की वजह से किसानों व व्यापारियों के वाहन की लम्बी लाइन लग जा रही है। किसानों के साथ-साथ व्यापारियों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। किसी किसी दिन हालत यह हो जाती है कि बाइक निकलने तक की जगह नहीं मिलती है। ऐसे में किसानों और व्यापारियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।

सुबह में सब्जी मंडी के समय तो लोगों का निकलना मुश्किल हो जा रहा है। इस समय तो मंडी में अनाज भी कम आ रहा है तो यह हालात हैं। सितम्बर के अंत में मंडी में धान की आवक शुरू हो जाती है। उस समय तो स्थित बहुत ही खराब हो जाती है। उस समय किसानों को दिनभर जाम फंसा रहना पड़ रहा है। धान की आवक शुरू होने से पहले मंडी की व्यवस्था में सुधार करना बहुत ही जरूरत है। मंडी समिति में अपंजीकृत आढ़तियों के कब्जे की शिकायत व्यापारियों ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर समाधान की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें