Emotional Shiv-Parvati Wedding Narrated in Bhagwat Katha at Faridpur Village भागवत कथा में शिव-पार्वती विवाह का दिव्य प्रसंग सुनकर श्रद्धालु हुए भावविभोर, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsEmotional Shiv-Parvati Wedding Narrated in Bhagwat Katha at Faridpur Village

भागवत कथा में शिव-पार्वती विवाह का दिव्य प्रसंग सुनकर श्रद्धालु हुए भावविभोर

Sambhal News - गुन्नौर, संवाददाता। क्षेत्र के गांव फरीदपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान सोमवार को कथा व्यास केहर सिंह महाराज ने शिव-पार्वती विवाह का अत्यंत

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 24 June 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
भागवत कथा में शिव-पार्वती विवाह का दिव्य प्रसंग सुनकर श्रद्धालु हुए भावविभोर

क्षेत्र के गांव फरीदपुर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के दौरान सोमवार को कथा व्यास केहर सिंह महाराज ने शिव-पार्वती विवाह का अत्यंत भावपूर्ण एवं रोचक प्रसंग सुनाया गया। जैसे ही शिव विवाह का वर्णन शुरू हुआ, श्रद्धालुओं की आंखें श्रद्धा और भक्ति से भर आईं। कथा व्यास ने बताया कि पर्वतराज हिमालय की कठोर तपस्या से प्रसन्न होकर माता जगदंबा उनके घर पुत्री रूप में अवतरित हुईं। वही पुत्री आगे चलकर माता पार्वती बनीं, जिनका विवाह भगवान शिव से हुआ। कथा में बताया गया कि बचपन से ही पार्वती मां भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं। जब महर्षि नारद मुनि ने पार्वती और शिव के विवाह का संयोग बताया, तो पर्वतराज भी सहर्ष तैयार हो गए।

जब भगवान शिव अपनी अलौकिक बारात, जिसमें भूत-प्रेत, गण, और योगी सम्मिलित थे, लेकर पहुंचे, तो समस्त वातावरण रोमांचित हो उठा। कथा व्यास ने कहा कि यह दृश्य देखकर पर्वतराज और उनके परिवारजन आश्चर्यचकित हो गए, परंतु माता पार्वती ने प्रसन्नता से शिव को अपने वर रूप में स्वीकार किया। इस प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। धार्मिक भजनों पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते और नृत्य करते नज़र आए। कार्यक्रम में मुकेश यादव, एवरन सिंह, पुजारी यादव, रामबाबू यादव, ललित उर्फ ललतेश यादव, राजेश यादव, जीवन यादव, जितेंद्र यादव, पूरन सिंह उर्फ सूखे यादव, कल्लू यादव, राहुल यादव, पुष्पेंद्र यादव, धर्मेंद्र यादव, अमन यादव सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।